जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकियों की ओर से किए गए हमला को आज (सोमवार) को सात दिन हो गए हैं. सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं. एनआईए तेजी से जांच को आगे बढ़ा रही है. वहीं, अब घटनास्थल का एक और नया वीडियो सामने आया है. जिसमें आतंकियों की ओर से दूर से लोगों पर फायरिंग की जा रही है. गोली की आवाज सुनकर लोग बचने के लिए कपड़े के स्टॉल के पीछे छूपते दिख रहे हैं.
पहलगाम हमले के नए वीडियो में क्या है?
पहलगाम आतंकवादी हमले का एक नया 28 सेकेंड का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मैदान में पर्यटकों के बीच आतंकवादी के आने और फायरिंग करने की तस्वीरें साफ नजर आ रही है. जिस वक्त आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू की थी तब कुछ ही दूरी पर कई लोग यहां पर खड़े नजर आ रहे हैं. जो खुद को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
आतंकियों की फायरिंग से मचा हड़कंप
वीडियो में दिख रहा है कि आतंकियों के हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई. लेकिन जो आतंकवादी हैं वो बड़े आराम से फायरिंग करते स्पॉट की तरफ आते हुए नजर आ रहे हैं, जहां लोग छुपे थे.
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में एक्शन, देश से बाहर निकाले गए राज्य में रह रहे सभी पाकिस्तानी
कई लोग कपड़े के स्टॉल के पीछे खुद को बचाते हुए दिखे, इनमें घोड़े वाले और अन्य स्थानिय लोग भी हैं. घोड़े वाले भागे नहीं. वो भी पर्यटकों के साथ नजर आए. घोड़े वाले उनको बोल रहे हैं की आप झुकिये, आप नीचे बैठिए, आप दाएं जाइए. वो भी कोशिश कर रहे हैं की उनकी जान बचाई जाए.
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले का असर चारधाम यात्रा पर नहीं... सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कैसी हैं तैयारियां
चीख-पुकार और गोलियों की आवाज
आतंकियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग नहीं की गई थी. जो फायरिंग वहां सुनाई दी, वह पर्यटकों पर लक्षित था. उन मासूम पर्यटकों, जो केवल अपने जीवन के कुछ खुशनुमा पल बिताने आए थे, उनके लिए वह स्थान कब्रगाह बन गया.
सरकार और पुलिस पर सवाल
सरकार का कहना है कि टूर ऑपरेटर्स ने जब ये जगह पर्यटकों के लिए खोली तो टूरिज्म को लेकर पुलिस को अंदाजा नहीं था. जम्मू कश्मीर पुलिस को नहीं बताया गया था कि वहां पर पर्यटक ले जाए जाएंगे.
पहलगाम हमला: टूरिस्ट के कैमरे में कैद गोलीबारी का खौफनाक मंजर
पहलगाम हमले का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जो 22 अप्रैल का बताया जा रहा है. यह वीडियो एक पर्यटक के कैमरे में अनजाने में कैद हो गया, जो हमले के वक्त मौज-मस्ती कर रहा था, जबकि उसके पीछे गोलियां चल रही थीं और लोग दहशत में भाग रहे थे. वीडियो में कथित तौर पर लोगों को इकट्ठा करते, गोलियों की आवाज़ें सुनते और कम से कम दो लोगों को गोली लगते हुए देखा जा सकता है.
पहलगाम मामले में क्या है ताजा अपडेट?
सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कई आतंकवादी लॉन्च पैड्स खाली करवाए जा रहे हैं. पाकिस्तान आर्मी ने कथित तौर पर आतंकवादियों को आर्मी शेल्टर और बंकरों में जाने को कहा है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ लॉन्च पैड्स की पहचान की थी, जिनमें किल सर्दी, दुदनियाल, अतमुखम, झुरा, लिपा, पोटली मंधार, निकल चमन कोट और जान कोट शामिल हैं, जहां से आतंकियों को शिफ्ट किया जा रहा है. यह कदम पाकिस्तान द्वारा भारत की संभावित कार्रवाई के डर से उठाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Greater Noida : पहलगाम हमले के बाद युवक ने Instagram पर लिखा 'पाकिस्तान जिंदाबाद', पुलिस ने मोनीश अंसारी को भेजा जेल
फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा?
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए पूछा कि अब उनसे कैसे बात करें? उन्होंने कहा, 'हमारा पड़ोसी आज भी नहीं समझता की उसने इंसानियत का कत्ल किया है'. पहले बातचीत की वकालत करने वाले अब्दुल्ला ने मारे गए लोगों का जिक्र करते हुए पूछा कि उनके घरवालों को क्या जवाब देंगे? अब्दुल्ला ने कहा कि भारत 1947 में पाकिस्तान के साथ नहीं गया और आज भी टू-नेशन थ्योरी को नहीं मानता, हम सब एक हैं. उन्होंने कहा कि भारत ऐसी घटनाओं से कमजोर नहीं, मजबूत होगा और भारत के लोग चाहते हैं कि सरकार ऐसा एक्शन ले कि ऐसी घटना दोबारा ना हो.