scorecardresearch
 

उमर अब्दुल्ला का शपथग्रहण आज, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत ये 10 नेता बन सकते हैं मंत्री

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन की तैयारी पूरी हो चुकी है. उमर अब्दुल्ला मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस की यह सरकार कांग्रेस के समर्थन से बनेगी, जिसमें कांग्रेस को केवल एक मंत्री पद मिलने की संभावना है. शपथग्रहण समारोह में प्रमुख विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जो विपक्षी एकता के प्रदर्शन का मंच भी होगा.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर में आखिरकार नई सरकार का गठन होने जा रहा है. उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस की यह सरकार कांग्रेस के समर्थन से बनेगी, जिन्होंने चुनाव से पहले ही गठबंधन किया था. आलम ये है कि कांग्रेस को अब्दुल्ला सरकार में महज एक मंत्री पद मिलने की संभावना है, जहां पार्टी की नजर दो पदों पर थी. सूत्रों ने बताया कि सरकार में डिवीजनल-रिप्रजेंटेशन को ध्यान में रखा जाएगा, और कुछ नाम भी बताए हैं, जिन्हें मंत्री पद मिल सकता है.

उमर अब्दुल्ला, शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सेंटर में डल लेक के किनारे मंगलवार को शपथ लेंगे, जो सीएम के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल होगा. इस दौरान विपक्षी मुख्यमंत्रियों, नेताओं और पदाधिकारियों को निमंत्रण भेजा गया है. महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ विपक्षी दलों के लिए यह एक शक्ति प्रदर्शन का मंच भी साबित होगा. नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार में कांग्रेस की कितनी भूमिका होगी, ये तो सरकार गठन के बाद ही पता चलेगा, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से कई विधायकों को मंत्री पद मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला के शपथग्रहण में दिखेगी विपक्षी एकता की ताकत, इन नेताओं को मिला निमंत्रण

अब्दुल्ला कैबिनेट के संभावित मंत्री

सूत्रों की मानें तो दस कैबिनेट पोस्ट में कांग्रेस पार्टी को एक पद मिलेगा और पार्टी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष तारिक कर्रा को यह पद मिलने की संभावना है. इनके अलावा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से सकीना इटू, मीर सैफुल्ला, अब्दुल रहीम राथर, कश्मीर से अली मोहम्मद सागर/सलमान सागर, जावेद राणा, सुरिंदर चौधरी, सज्जाद शाहीन और सतीश शर्मा मंत्री बनाए जा सकते हैं.

Advertisement

अब्दुल्ला सरकार में कांग्रेस के हित

जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार के शपथग्रहण समारोह से एक दिन पहले, गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ने पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया है. दस साल बाद जम्मू कश्मीर में विधानसभा का गठन होने जा रहा है. गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस से दो मंत्री पद की चाहत थी, लेकिन एनसी ने इससे इनकार कर दिया. ऐसे में पार्टी को एक ही पद से संतुष्ट होना पड़ सकता है और इसमें भी पार्टी के हित छिपे हैं, जहां उसका मुकाबला महाराष्ट्र-झारखंड में सीधे बीजेपी (गठबंधन) से होना है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद आएगी चुनी हुई सरकार, 16 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला लेंगे CM पद की शपथ

उमर अब्दुल्ला के शपथग्रहण समारोह में इन नेताओं को निमंत्रण

  • राहुल गांधी (नेता विपक्ष, कांग्रेस)
  • मलिकार्जुन खड़गे (अध्यक्ष, कांग्रेस)
  • ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल)
  • शरद पवार (अध्यक्ष, एनसीपी(एसपी)
  • अखिलेश यादव (अध्यक्ष, सपा)
  • लालू प्रसाद यादव (राजद)
  • एमके स्टालिन (डीएमके)
  • उद्धव ठाकरे (शिवसेना)
  • हेमंत सोरेन (जेएमएम)
  • महबूबा मुफ्ती (पीडीपी)
  • भगवंत मान (सीएम,पंजाब)
  • अरविंद केजरीवाल (आप)
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement