श्रीनगर एयरपोर्ट पर एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) विधायक बशीर वीरी को हिरासत में लिया गया. बताया जाता है कि चेकिंग के दौरान उनके बैगेज से कुछ कारतूस बरामद हुए. बिजबेहरा से एनसी विधायक बशीर वीरी जम्मू जा रहे थे. इसी दौरान चेकिंग के समय एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने उनके बैगेज में कुछ जिंदा गोलियां पाईं. जिसके बाद उन्होंने हिरासत में ले लिया गया. हालांकि, विधायक को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह अपनी पिस्तौल का लाइसेंस दिखाने में कामयाब रहे, जिसकी दो गोलियां हवाई अड्डे पर उनके सामान से बरामद की गईं.
यह भी पढ़ें: J-K: उमर अब्दुल्ला सरकार चुनाव जीतने वाले सभी विधायकों के लिए खरीदेगी 90 स्कॉर्पियो
इल्जिजा मुफ्ती को दी थी मात
हिरासत में लेने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ की थी. इसके लिए उन्हें स्थानीय पुलिस चौकी ले जाया गया था. आपको बता दें कि डॉ. बशीर वीरी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बिजबेहरा से पीडीपीएस इल्तिजा मुफ्ती को हराया था. पहले माना जा रहा था कि इस सीट से इल्तिजा मुफ्ती जीत जाएंगी. क्योंकि यह सीट पीडीपीएस की पुश्तैनी सीट मानी जाती है और इल्तिजा मुफ्ती को यहां से चुनावी मैदान में उतारना एक लॉन्चिंग पैड के तौर पर देखा जा रहा था.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की. 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
जम्मू-कश्मीर में नई विधानसभा का पहला सत्र 4 नवंबर से शुरू होगा, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके लिए केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस दिन उपराज्यपाल विधानसभा को संबोधित करेंगे. राजभवन के प्रवक्ता ने कहा, "उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 18 और 19 के तहत उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 4 नवंबर को सुबह 11.30 बजे श्रीनगर में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए विधानसभा का सत्र बुलाया है."
(इनपुट- रोहित सिंह)