पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद के कारों के काफिले पर गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां कस्बे में असामाजिक तत्वों ने पथराव किया. इसके चलते सईद को पुलिस शिविर में शरण लेने को मजबूर होना पड़ा.
पुलिस के मुताबिक सईद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के पक्ष में एक चुनाव रैली को संबोधित करने के लिए शोपियां गये थे. जहां मीमानदार इलाके में उनके काफिले पथराव हुआ.
इसके बाद पीडीपी संरक्षक और उनके काफिले के लोगों को गगरान में पुलिस शिविर में शरण लेनी पड़ी. पुलिस ने बताया कि पथराव से उनके काफिले के कुछ वाहनों के कांच टूट गये लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ.
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों के एक समूह ने सईद की निर्धारित चुनाव रैली के मद्देनजर शोपियां में बंद का आह्वान किया था. अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार महबूबा घटना के समय अपने पिता के साथ नहीं थीं. अनंतनाग में 24 अप्रैल को मतदान होगा.