scorecardresearch
 

JK: मोबाइल कंपनियों में आतंकियों का खौफ, सोपोर में नहीं मिल रहे सिम कार्ड

कश्मीर के सोपोर में संचार ठप हो चुका है. कई मोबाइल कंपनियों ने यहां रहने वाले लोगों को सिम कार्ड तक देना बंद कर दिया है. आलम ये है कि लोगों को बैलेंस रिचार्ज कराने के लिए भी अब इंटरनेट इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कश्मीर के सोपोर में संचार ठप हो चुका है. कई मोबाइल कंपनियों ने यहां रहने वाले लोगों को सिम कार्ड तक देना बंद कर दिया है. आलम ये है कि लोगों को बैलेंस रिचार्ज कराने के लिए भी अब इंटरनेट इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

दरअसल, संचार सेवा देने वाली कंपनियों और इलाके में काम कर रहे उसके फ्रेंचाइजियों के बीच आतंकियों का खौफ है. पिछले कुछ दिनों से जिस तरह मोबाइल टॉवर और ये सुविधा देने वाले लोगों पर आतंकी हमले हो रहे है, उससे लोगों में डर का माहौल कायम हो गया है. शहरभर में पोस्टर चिपकाकर मोबाइल कंपनियों को इलाके में सुविधा बंद करने की चेतावनी दी गई है.

उत्तरी कश्मीर के डीआईजी ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं. किसी अज्ञात संगठन ने धमकी भरे पोस्टर चिपकाए हैं. हमें एक उपकरण बरामद हुआ है, जिससे जांच में मदद मिलेगी.'

गौरतलब है सोमवार को शहर के बस स्टैंड के पास मौजूद बीएसएनएल टॉवर के पास आतंकियों ने फायरिंग की . घटना में एक की मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए. इससे पहले रविवार देर रात भी एक मोबाइल टॉवर पर दो हाथगोले से हमला किया गया था. हालंकि सुरक्षबल ने इसे निष्क्रिय कर दिया था.

Advertisement
Advertisement