जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के मसले पर बैठक के बीच पीडीपी ने महबूबा मुफ्ती को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए चुन लिया है. गुरुवार को उन्हें निर्विरोध तौर पर पीडीपी विधायकों के दल का नेता चुना गया.
#FLASH Mehbooba Mufti unanimously elected as the leader of PDP legislature party.
— ANI (@ANI_news) March 24, 2016
शुक्रवार को राज्यपाल से मिलेंगी महबूबा
महबूबा मुफ्ती के घर पर हो रही बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने के मसले पर चर्चा की गई. महबूबा ने खुद को नेता चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा. शुक्रवार को वह राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करनेवाली हैं.
और भी... http://aajtak.intoday.in/video/mehbooba-unanimously-elected-as-the-leader-of-pdp-legislature-party-1-860742.htmlVisuals from PDP MLAs meeting at Mehbooba Mufti’s residence (J&K) pic.twitter.com/lTkT80lVhV
— ANI (@ANI_news) March 24, 2016
राज्यपाल ने बीजेपी-पीडीपी नेताओं को बुलाया
राज्यपाल ने इस दिन दोनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष को बुलाया है. उन्होंने सरकार बनाने पर फिर से एक पहल की है. पूर्व मुख्यमंत्री मोहम्मद सईद के निधन के बाद जनवरी महीने से जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा हुआ है.