जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते वैष्णो देवी भवन मार्ग पर रविवार को भूस्खलन से जमीन का एक हिस्सा खिसक गया. मार्ग पर मरम्मत का काम जारी है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर बोर्ड ने माता वैष्णो देवी की यात्रा का मार्ग बदल दिया है.
वैष्णो देवी भवन मार्ग पर भारी बारिश के चलते रविवार को भूस्खलन हुआ, जिससे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को कुछ समस्या का सामना करना पड़ा.
Landslide on roads of Mata Vaishno Devi's Bhawan (J&K) due to heavy rains, repair work underway. pic.twitter.com/6sUJWGZv7V
— ANI (@ANI_news) March 13, 2016
भूस्खलन के नाते श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर बोर्ड ने माता वैष्णो देवी की यात्रा का मार्ग भी बदल दिया है.
Routes for Yatra to Mata Vaishnodevi diverted by the shrine board.
— ANI (@ANI_news) March 13, 2016