scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के रामबन में लैंडस्लाइड, 1 की मौत, 6 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को हाईवे पर बड़ा लैंडस्लाइड हुआ. दो वाहन एक अर्थमूवर और एक निजी कार भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गए. लैंडस्लाइड में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो महिलाओं सहित छह अन्य घायल हो गए. लैंडस्लाइड की घटना सेरी गांव में दोपहर करीब ढाई बजे 270 किलोमीटर लंबे हाईवे पर हुआ.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर के रामबन में मंगलवार को लैंडस्लाइड की घटना सामने आई
जम्मू-कश्मीर के रामबन में मंगलवार को लैंडस्लाइड की घटना सामने आई

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार को हाईवे पर बड़ा लैंडस्लाइड हुआ. लैंडस्लाइड में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो महिलाओं सहित छह अन्य घायल हो गए. लैंडस्लाइड सेरी गांव में दोपहर करीब ढाई बजे 270 किलोमीटर लंबे हाईवे पर हुआ, जिससे सैकड़ों वाहन दोनों तरफ फंस गए. रामबन के उपायुक्त (DC) मुसर्रत इस्लाम ने कहा कि राजमार्ग पर यातायात की जल्द बहाली के लिए संबंधित एजेंसियों काम कर रही हैं.

इस्लाम ने बताया कि एक घंटे के भीतर एक ही स्थान पर दो लैंडस्लाइड हुए, जिस कारण साइट पर काम कर रहे एक क्रेन चालक की मौत हो गई, जबकि एक प्राइवेट कार में यात्रा कर रहे एक परिवार के छह सदस्य घायल हो गए. उनका वाहन बाद में खाई में गिर गया. बचाव अभियान की निगरानी करने वाले इस्लाम ने कहा कि सभी छह घायलों को जिला अस्पताल रामबन में भेजा गया है. उनमें से पांच को बाद में विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल जम्मू भेजा गया.

उन्होंने कहा कि दो वाहन एक अर्थमूवर और एक निजी कार भी इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गए. इस्लाम ने बताया कि पहले ऐसी आशंका थी कि 50 मीटर तक फैले मलबे के नीचे एक और वाहन दबा होगा, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं मिला है. इस्लाम ने कहा कि लैंडस्लाइड अब भी जारी है और पथराव बंद होने के बाद ही यातायात की अनुमति दी जाएगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement