scorecardresearch
 

J-K: पत्थरबाजों पर कड़ा एक्शन, न सरकारी नौकरी, न पासपोर्ट वेरिफिकेशन

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है. पत्थरबाजी जैसे गतिविधियों में शामिल रहे युवाओं को न तो सरकारी नौकरी मिलेगी और न ही पासपोर्ट के लिए वेरिफिकेशन किया जाएगा. कश्मीर सीआईडी ने इसका सर्कुलर जारी कर दिया है.

Advertisement
X
कश्मीर सीआईडी ने जारी किया सर्कुलर (फाइल फोटो)
कश्मीर सीआईडी ने जारी किया सर्कुलर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कश्मीर सीआईडी ने जारी किया सर्कुलर
  • अपराधियों को नहीं मिलेगा क्लियरेंस

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है. पत्थरबाजी जैसी गतिविधियों में शामिल रहे युवाओं को न तो सरकारी नौकरी मिलेगी और न ही उनके पासपोर्ट का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इस संबंध में कश्मीर सीआईडी ने सर्कुलर जारी कर दिया है. इस सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को सिक्योरिटी क्लियरेंस न दिया जाए.

कश्मीर सीआईडी के एसएसपी ने ये सर्कुलर जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि पासपोर्ट, सरकारी नौकरी या सरकारी योजनाओं से जुड़े मामलों में किसी व्यक्ति की सिक्योरिटी क्लियरेंस की रिपोर्ट तैयार की जाए, तो उस वक्त इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि वो व्यक्ति पत्थरबाजी, कानून-व्यवस्था भंग करने या किसी दूसरे अपराध में शामिल न रहा हो. अगर कोई ऐसा मिलता है तो उसे सिक्योरिटी क्लियरेंस न दिया जाए.

सीआईडी की स्पेशल ब्रांच ने जारी किया है सर्कुलर.

इस सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन से भी रिपोर्ट ली जाए. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के पास भी ऐसे लोगों की सीसीटीवी फुटेज, तस्वीरें, वीडियो, ऑडियो और क्वाडकॉप्टर के जरिए ली गईं तस्वीरें रहती हैं, उनकी भी मदद ली जाए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement