scorecardresearch
 

कश्मीर टूरिज्म के बाद रेस्टोरेंट बिजनेस को झटका... सड़े मीट पर बवाल, 80% तक कम हुई कस्टमर्स की तादाद

कश्मीर में रेस्टोरेंट बिजनेस में खराब और सड़े मांस को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है. खराब मटन, चिकन और मछली की खबर फैलने से लोग रेस्टोरेंट से दूर रहने लगे हैं, जिससे कस्टमर्स की तादाद में 80 फीसदी तक की गिरावट आई है.

Advertisement
X
कश्मीर के रेस्टोरेंट में खराब मीट को लेकर बवाल (Photo: Meer Fareed/ITG)
कश्मीर के रेस्टोरेंट में खराब मीट को लेकर बवाल (Photo: Meer Fareed/ITG)

कश्मीर में रेस्टोरेंट बिजनेस में खराब मांस, मटन और मछली को लेकर भारी बवाल हुआ है. खाद्य सुरक्षा विभाग के छापे में यह खुलासा हुआ. इस दौरान 12 हजार किलोग्राम से ज्यादा खराब मीट, मटन और मछली को जब्त करके नष्ट कर दिया गया. इस मामले में कई एफआईआर दर्ज की गईं और गिरफ्तारियां भी हुई हैं.

खराब मांस के अलावा, कुत्ते और गधे का मांस खिलाने की खबरों से भी लोगों में भारी गुस्सा है. इसे अपने यकीन पर हमला मानते हुए, लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. 

नाराज लोग सख्त सजा और रेस्टोरेंट का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. इस घोटाले ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक और बड़ा झटका दिया है, क्योंकि पहले ही आतंकवाद की वजह से कश्मीर का टूरिज़्म सेक्टर प्रभावित हो चुका है.

दोषी अधिकारियों पर सवाल...

मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग, प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि इतने सालों तक यह गंभीर विश्वासघात कैसे होता रहा और संबंधित अधिकारियों की नाक के नीचे यह सब चलता रहा. लोगों का कहना है कि एक भी ट्रक को पकड़ा नहीं गया, जिसमें यह घटिया मांस लाया जा रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कश्मीर हमारा है, अब समय आ गया...', जम्मू के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, कबूतर के पैर में बांधी पर्ची

अब तक, 12 हजार किलोग्राम से ज्यादा खराब और घटिया मांस, चिकन और मछली जब्त कर नष्ट किए जा चुके हैं. इस मामले में शामिल आपूर्तिकर्ताओं और विक्रेताओं के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की गई है. इस घोटाले की वजह से खय्याम की प्रसिद्ध 'बीबीक्यू स्ट्रीट' भी वीरान पड़ी है, क्योंकि लोग बाहर खाना खाने से बच रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement