कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार रात अपने 23 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज के बेटे सलमान अनीस सोज का भी नाम शामिल है.
अमेरिका में पढ़ाई करके लौटे सलमान को बारामूला से मैदान में उतारा गया है. यह विधानसभा सीट जिस लोकसभा क्षेत्र में आती है, उससे एक बार सलमान के पिता सांसद रहे हैं. अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में उरी से ताज मुहीद्दीन और सोनावर से खेमलात्स वाखलू शामिल हैं.
कांग्रेस इस बार राज्य में अकेले चुनाव लड़ रही है और सभी 87 विधानसभा सीटों पर किस्मत आजमा रही है. पार्टी ने गुरुवार को दूसरी सूची जारी की है.
- इनपुट भाषा से