प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज कर दी है. संपत्ति सीज किए जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर के एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री और फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनके पिता वकीलों के संपर्क में हैं और आधारहीन आरोपों के खिलाफ लड़ाई करेंगे.
फारूक अब्दुल्ला के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिता की संपत्ति सीज किए जाने की खबरें आने के बाद शनिवार को एक के बाद एक 3 ट्वीट कर डाले. उमर ने कहा कि डॉ. अब्दुल्ला अपने वकीलों के संपर्क में हैं और एक ही स्थान पर इन सभी आधारहीन आरोपों के खिलाफ लड़ेंगे. कानून की अदालत में, जहां सभी को निर्दोष माना जाता है और मीडिया की अदालत या बीजेपी नियंत्रित सोशल मीडिया की अदालत के विपरीत निष्पक्ष सुनवाई का हकदार है.
Dr Abdullah is in touch with his lawyers & will fight all these baseless charges in the one place that matters - a court of law, where everyone is presumed to be innocent & is entitled to a fair trial unlike in the court of the media or the court of BJP managed social media.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 19, 2020
उमर अब्दुल्ला ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि जो प्रॉपर्टी अटैच की गई है उसमें से ज्यादातर 1970 के दशक की पैतृक संपत्ति है और इनमें से सबसे नई संपत्ति का निर्माण 2003 में हुआ. ऐसे में जब्ती का कोई औचित्य नहीं हो सकता है, क्योंकि वे जांच के दौरान "अपराध" की कार्रवाई को साबित करने में नाकाम रहे हैं.
The properties attached are largely ancestral dating from the 1970s with the most recent one built before 2003. There can be no justification for the seizures because they fail the very basic test of having been acquired as the proceeds of the “crime” being investigated.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 19, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, 'मेरे पिता ने जेकेसीए केस में चल रही जांच में उनकी संपत्तियों के जब्त किए जाने के संबंध में मीडिया रिपोर्टों को देखा है. आश्चर्यजनक रूप से मीडिया को जब्ती के बारे में नहीं बताया गया था, क्योंकि उसे कोई आधिकारिक नोटिस या दस्तावेज नहीं मिला था.'
My father has seen the media reports regarding attachment of his properties in the ongoing investigation in to the JKCA matter. Not surprisingly the media was tipped off regarding the seizure before he had received any official notice or documentation.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 19, 2020
देखें: आजतक LIVE TV
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज शनिवार को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति सीज कर दी है. ईडी की ओर से जेके क्रिकेट एसोसिएशन के फंड घोटाले में फारूक अब्दुल्ला से संबंधित 3 घर, 2 प्लॉट और 1 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी अटैच की गई है. इसकी कीमत बाजार में करीब 12 करोड़ रुपये है.
ईडी की ओर से कहा गया है कि जांच एजेंसी ने फारूक अब्दुल्ला की कुल छह संपत्तियों को अटैच किया है जिसमें 3 आवासीय घर, एक कॉमर्शियल प्रॉपर्टी, और दो भूखंड शामिल हैं. यह कार्रवाई जेके क्रिकेट घोटाले से संबंध में की गई है.