जम्मू में रोड रेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला युवक का कॉलर पकड़कर धारदार हथियार लिए नजर आ रही है. दरअसल, जम्मू की सड़क पर ट्रैफिक के बीच युवक की कार महिला की कार से हल्की सी टकरा गई थी. इसी को लेकर महिला ने आपा खो दिया और गंडासा लेकर युवक को धमकाने लगी. यह वीडियो 22 जुलाई का है, जिसे एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया था, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक के बीच एक महिला एक युवक के साथ झगड़ रही है. दोनों के बीच विवाद उस समय शुरू हुआ, जब युवक की कार हल्की-सी महिला की कार से टकरा गई. कार की टक्कर लग जाने के बाद महिला ने आपा खो दिया और युवक का कॉलर पकड़कर उसे धमकाने लगी.
यहां देखें Video
महिला ने अचानक अपनी कार से एक धारदार हथियार 'गंडासा' निकाल लिया और युवक से झगड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान सड़क पर खड़े लोग और वहां से गुजर रहे वाहन चालक इस पूरे घटनाक्रम को देख दंग रह गए. कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: मेरठ: दबंग महिला ने मोबाइल शॉप में घुसकर दुकानदार को डंडे से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला से हथियार को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला और युवक दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के तौर पर लिया गया है. हथियार लहराना और दूसरे को जान से मारने की धमकी देना गंभीर अपराध है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी ऐसी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून को अपने हाथ में लेने से बचें.