scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार शाम नियंत्रण रेखा से लगे सुन्दरबनी सेक्टर में सवा पांच बजे स्वचालित हथियारों और मोर्टार से बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे.’’

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

लगातार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी और मोर्टार हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार शाम नियंत्रण रेखा से लगे सुन्दरबनी सेक्टर में सवा पांच बजे स्वचालित हथियारों और मोर्टार से बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे.’’ उन्होंने बताया कि भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में राइफलमैन विनोद सिंह और राइफलमैन जाकी शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. विनोद सिंह (24) जम्मू कश्मीर में अखनूर जिले के दानापुर गांव के रहने वाले थे, उनके परिवार में उनके पिता अजीत सिंह हैं. वहीं जाकी शर्मा (30) जम्मू में हीरानगर जिले के सांहैल गांव के रहने वाले थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी रजनी देवी हैं.

Advertisement

रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ राइफलमैन विनोद सिंह और राइफलमैन जाकी शर्मा बहादुर और ईमानदार सिपाही थे, राष्ट्र सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा.’’

Advertisement
Advertisement