पाकिस्तान और पीओके में बैठकर जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश रचने वाले आतंकियों के खिलाफ जल्द ही एक्शन लिया जाएगा. जम्मू-कश्मीर पुलिस और आईबी के साथ मिलकर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने ऐसे आतंकियों की लिस्ट बना ली है.
सूत्रों की मानें तो जम्मू के डोडा से सबसे ज्यादा 118 आंतकी पाकिस्तान और पीओके में बैठकर आतंकी वारदात की साजिश रचते हैं. ऐसे आतंकी विदेशी हमलों को अंजाम देते हैं. अब भारत सरकार ने कश्मीरी आतंकियों पर जल्द कार्रवाई करने की योजना बनाई है. ऐसे आतंकियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत एक्शन लिया जाएगा. हाल ही में पाकिस्तान और PoK में बैठे ऐसे आतंकियों को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया गया था.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अबतक अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट (UAPA) के तहत 54 लोगों को आतंकी घोषित किया है. इनमें 6 आतंकी संयुक्त राष्ट्र की ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में भी हैं. एनआईए की वांटेड लिस्ट में में हाफिज सईद भी शामिल है.
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने 10 दिसंबर 2008 को वैश्वक आतंकी घोषित किया था. हाफिज सईद भारत में हुए कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड रहा है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र ने 2003 में दाऊद इब्राहिम को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डाला था. भारत कई बार पाकिस्तान को दाऊद इब्राहिम के कराची में रहने के सबूत दे चुका है, लेकिन वो इस बात को मानता नहीं है. दाऊद ने मुंबई में सीरियल ब्लास्ट किए थे. इन धमाकों में 257 लोग मारे गए थे.