जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर रेलवे स्टेशन के पास आईईडी मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि आईईडी श्रीनगर-बारामुला हाईवे के ब्रिज के पास मिला है. मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. साथ ही सुरक्षाबलों की ओर से आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आज करीब 11 महीनों बाद ट्रेन सेवा फिर से शुरू होने वाली है.
गौरतलब है कि कोरोना के कारण कश्मीर में ट्रेन सेवाएं निलंबित होने के 11 महीने बाद आज से बनिहाल-बारामूला खंड पर परिचालन फिर से शुरू होगा. 137 किलोमीटर के बनिहाल-बारामूला खंड में 17 स्टेशन आते हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि 22 फरवरी से बनिहाल-बारामूला खंड पर ट्रेन परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 19 मार्च, 2020 को कोरोना मामलों में वृद्धि के बाद कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया था. पिछले हफ्ते रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया था कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL), जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा, अगले साल तक पूरा हो जाएगा.
शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर बरसाई थी गोलियां
इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर के बाराजुल्ला इलाके में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी. इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया छा, जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर घात लगाते हुए फायरिंग करते दिखाई दिया था.
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला उस वक्त किया, जब वह श्रीनगर एयरपोर्ट को श्रीनगर शहर से जोड़ने वाली सड़क की सुरक्षा में तैनात थे. इस आतंकी हमले के एक संदिग्ध की पहचान 'द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े आतंकी साकिब मंजूर के रूप में हुई थी. साकिब, श्रीनगर के बारजुला के बागहाट इलाके का ही रहने वाला है.
इससे पहले शुक्रवार को ही जम्मू कश्मीर में दो अलग-अलग जगहों, शोपियां और बलगाम में हुए एनकाउंटर में लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए थे. आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद आर्मी ने ऑपरेशन चलाया और 2 जगह एनकाउंटर किए. ऑपरेशन में एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद भी हुए और एक जवान घायल हो गया था.