scorecardresearch
 

बर्फबारी का कहर, श्रीनगर में छत गिरने से CRPF जवान की मौत, कुलगाम में 22 परिवारों का रेस्क्यू

कहीं पर हिमस्खलन की चेतावनी के बाद लोगों को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है, तो कहीं बर्फबारी के कारण हुए हादसे की चपेट में आकर लोग जान गंवा रहे हैं. बुधवार को श्रीनगर के हजरतबल में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी (फोटो-PTI)
जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीनगर में बर्फबारी के कारण गिरी छत
  • CRPF जवान की मौत, पूर्व विधायक की सुरक्षा में था तैनात

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कहीं पर हिमस्खलन की चेतावनी के बाद लोगों को दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है, तो कहीं बर्फबारी के कारण हुए हादसे की चपेट में आकर लोग जान गंवा रहे हैं. बुधवार को श्रीनगर के हजरतबल में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई.

दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व विधायक सैयद मोहम्मद अखून की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान पर छत गिर गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह पूर्व विधायक की सुरक्षा में तैनात था. हादसे के पीछे की वजह बर्फबारी बताई जा रही है. फिलहाल, सीआरपीएफ जवान के शव को उसके घर भेजने की तैयारी की जा रही है.

वहीं, श्रीनगर के अधिकारियों ने बुधवार को कुलगाम के हिमस्खलन ग्रस्त क्षेत्र में 22 परिवारों को निकाला और उन्हें दक्षिण कश्मीर जिले के एक स्कूल में ठहराया. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में हिमस्खलन की चेतावनी के मद्देनजर मैरिसल नाला कुंड के 22 परिवारों को सरकारी मिडिल स्कूल में शिफ्ट किया गया है.

देखें आजतक LIVE TV

अधिकारियों ने कहा कि किसी भी नुकसान से बचाने के लिए यह कदम एक एहतियाती कदम है. आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीएमए) ने जम्मू और कश्मीर के कुछ इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement