जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर बाहरी मजदूर को निशाना बनाया है. आतंकियों ने पश्चिम बंगाल के एक मजदूर पर फायरिंग की है. उसे पुलवामा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि पुलवामा में उगरगुंड नेवा में आतंकवादियों ने एक बाहरी मजदूर पर फायरिंग की है. मुनीरुल इस्लाम पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और पुलवामा में काम करते हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.
बाहरी मजदूरों को निशाना बना रहे आतंकी
कश्मीर में आतंकी लगातार बाहरी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं. पंजाब, बिहार और बंगाल के मजदूरों को आतंकियों ने पहले भी कई बार निशाना बनाया है. बीते अप्रैल के पहले सप्ताह में ही चार बार आतंकियों ने बाहरी मजदूरों को गोली मारी. इसके साथ ही वो कश्मीरी पंडितों को भी लगातार निशाना बना रहे हैं.
अप्रैल में आतंकियों ने की थी ज्यादा फायरिंग
आतंकवादियों ने 4-5 अप्रैल के बीच दो सीआरपीएफ जवान और एक कश्मीरी पंडित समेत कुल 7 लोगों को गोली मारी थी. घायलों में चार गैरस्थानीय मजदूर शामिल थे. उसके बाद 7 अप्रैल को आतंकियों ने पंजाब के एक मजदूर को गोली मारी थी. 2 सितंबर, 2022 और इससे पहले भी जिन बाहरी मजदूरों को आतंकियों को निशाना बनाया गया था, उनमें से ज्यादातर पुलवामा में ही रहते थे और वहीं उनके ऊपर फायरिंग की गई.