देश और दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस का संकट चल रहा है, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बॉर्डर पर लगातार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. गुरुवार को पाकिस्तान ने राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में गोलीबारी की, जिसमें भारत का एक जवान शहीद हो गया.
पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी का भारतीय सेना के जवानों ने माकूल जवाब दिया. इस दौरान हवलदार माथियाझगन पी. को गोली लगी और वो घायल हो गए.
हवलदार को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. हवलदार माथिया, तमिलनाडु के सालेम जिले से ताल्लुक रखते थे.
सुरक्षाबलों पर बड़े हमले की तैयारी में आंतकी, घुसपैठ की हो रही कोशिश
इतना ही नहीं, शुक्रवार को भी पाकिस्तान की ओर से कठुआ जिले के पास अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर गोलीबारी की गई. पाकिस्तान ने हीरानगर सेक्टर में गोलीबारी की और शेलिंग फायर की.
आपको बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को पिछले कई दिनों में भारतीय सेना ने मौत के घाट उतारा है, यही कारण है कि बॉर्डर पर लगातार पाकिस्तान की ओर से इस तरह की हरकत की जा रही है.
13 आतंकियों की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दागे मोर्टार
बीते दिनों में बॉर्डर के पास पाकिस्तान की ओर से कई बार घुसपैठ की कोशिश की गई थी, लेकिन हर बार भारतीय सेना ने इन कोशिशों को नाकाम किया है. इससे पहले पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मनकोट और मेंढर सेक्टर में 2 जून को मोर्टार दागे और हल्के हथियारों से गोलीबारी की थी.