scorecardresearch
 

मुफ्ती लगवाएंगे विधायकों की क्लास, सीखेंगे कैसे दागे सवाल

जम्मू-कश्मीर की नवनिर्वाचित मुफ्ती सरकार ने सदन की बेहतर कार्यवाही के लिए अनूठी पहल की है. प्रदेश सरकार ने नवनिर्वाचित विधायकों के वर्कशॉप का आयोजन किया है, जिसमें उन्हें सवाल पूछने के तरीके से लेकर सार्थक चर्चा के गुर सिखाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद
जम्मू-कश्मीर के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद

जम्मू-कश्मीर की नवनिर्वाचित मुफ्ती सरकार ने सदन की बेहतर कार्यवाही के लिए अनूठी पहल की है. प्रदेश सरकार ने नवनिर्वाचित विधायकों के वर्कशॉप का आयोजन किया है, जिसमें उन्हें सवाल पूछने के तरीके से लेकर सार्थक चर्चा के गुर सिखाए जा रहे हैं.

सोमवार को विधायकों के साथ ही मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भी वर्कशॉप में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'यह पहली बार है जब सरकार इस तरह के किसी वर्कशॉप का आयोजन कर रही है. हमने वर्कशॉप के लिए विशेषज्ञों को बुलाया है.'

गौरतलब है‍ कि 18 मार्च से जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, जो 9 अप्रैल तक जारी रहेगा. ऐसे में न‍वनिर्वाचित सरकार की कोशि‍श है वर्कशॉप के जरिए विधायक अपनी बात को बेहतर तरीके से रखना सीख सकें.

Advertisement
Advertisement