scorecardresearch
 

महबूबा मुफ्ती की LG को चिट्ठी- 'PDP नेताओं को सुरक्षा दें, अनहोनी हुई तो प्रशासन होगा जिम्मेदार'

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को चिट्ठी लिखकर पीडीपी के नेताओं को भी सुरक्षा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि अगर मेरी पार्टी के किसी भी व्यक्ति के साथ अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो-PTI)
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महबूबा मुफ्ती ने मनोज सिन्हा को चिट्ठी
  • लिखा- जानबूझकर जान खतरे में डाल रहे
  • कहा, कुछ अनहोनी हुई तो प्रशासन जिम्मेदार

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के नेताओं और पूर्व विधायकों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया है.

महबूबा ने कहा है कि जब घाटी में फिर से आतंकवाद बढ़ रहा है, तब उनकी पार्टी के नेताओं को बिना कोई आवास दिए सरकारी आवास खाली कराने को कहा है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को लिखी चिट्ठी में महबूबा ने लिखा है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद उनकी पार्टी के नेताओं और विधायकों को सुरक्षा नहीं दी जा रही है. प्रशासन ने उन्हें ये कहते हुए सुरक्षा देने से इनकार कर दिया है कि घाटी में आतंकवादी हैं, लेकिन इसी प्रशासन को उन्हें उनके सुरक्षित आवास से बेदखल करने में कोई दिक्कत नहीं है. महबूबा ने आरोप लगाया कि जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है. 

कश्मीर में चुनाव, परिसीमन, महबूबा का पाकिस्तान राग, जानिए बड़े मुद्दों पर क्या बोले LG मनोज सिन्हा

महबूबा की चिट्ठी

उन्होंने ये भी कहा कि हाल के दिनों में चुने हुए प्रतिनिधियों को किस तरह निशाना बनाया गया है, ये हम सबने देखा है. यहां तक कि उन्हें मार भी दिया जाता है क्योंकि उनके पास पर्याप्त सुरक्षा नहीं है. महबूबा ने कहा कि पीडीपी के पूर्व विधायक जहूर मीर ने आतंकवाद का सामना किया है. उनके पिता को आतंकियों ने मार दिया था. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक ओर जहां कुछ नेताओं को सुरक्षा दी जाती है ताकि वो जम्मू-कश्मीर में कहीं भी आ-जा सकें तो दूसरी ओर पीडीपी के नेताओं के साथ भेदभाव किया जाता है. ये ऐसा ही है जैसे कि जानबूझकर उनकी जान को खतरे में डाला जा रहा हो.

महबूबा ने चिट्ठी में आखिरी में लिखा है कि अगर मेरी पार्टी के किसी भी व्यक्ति के साथ कुछ अनहोनी होती है तो उसके लिए प्रशासन की जिम्मेदारी होगी. 

 

Advertisement
Advertisement