scorecardresearch
 

'हमने 72 घंटे को पूरी तैयारी की थी...', बॉर्डर पर तैनात BSF अधिकारियों ने बताया PAK के खिलाफ कैसे हुई कार्रवाई

बीएसएफ DIG वीरेंद्र दत्ता ने बातचीत में बताया, "पाकिस्तान चीनी हथियारों का इस्तेमाल करता है, इसके साथ ही वह चीनी सर्विलांस सिस्टम को लगाया हुआ है. इसको बीएसएफ ने अपने मोर्टार फायर में ध्वस्त कर दिया."

Advertisement
X
जम्मू में तैनात बीएसएफ जवान
जम्मू में तैनात बीएसएफ जवान

पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनातनी के दौरान कश्मीर बॉर्डर पर बड़ी हलचल देखने को मिली थी. अखनूर इलाके में पाकिस्तान की BSF ने सबसे ज्यादा तबाही की. BSF की इस पोस्ट से सियालकोट महज 11KM है. आजतक की टीम BSF कमांडोज के साथ इस इलाके में पहुंची जहां पर पाकिस्तान ने 9 मई को नापाक हरकत ड्रोन और मोर्टार फायर करके किया BSF के जांबाज ने पाकिस्तान के रेंजर्स और उसकी सेना को बड़ा जवाब दिया.

BSF कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से BSF की जाबाज महिला कमांडोज पाकिस्तान की हर एक हरकत पर नज़र रखती हैं. यहीं से गन का इस्तेमाल करके बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की कई पोस्ट उड़ा दिया. 

BSF DIG वीरेंद्र दत्ता ने बातचीत में बताया, "पाकिस्तान चीनी हथियारों का इस्तेमाल करता है, इसके साथ ही वह चीनी सर्विलांस सिस्टम को लगाया हुआ है. इसको बीएसएफ ने अपने मोर्टार फायर में ध्वस्त कर दिया."

'हमने 72 घंटे को पूरी तैयारी की थी...'

डीआईजी चित्रपाल ने बताया, "हमारे निहत्थे और मासूम लोंगो को पाकिस्तान के आतंकियों ने मारा. उसके बाद हमें लगातार खबरें मिल रही थीं कि उनके तोपखानों को ग्राउंड पर भेजा जा रहा है. इसके साथ हमारी भी पूरी तैयारी थी, हमने जवानों को ट्रेन्ड किया. उसके लिए हमने पूरी तैयारी की. हमने 72 के लिए पूरी तैयारी करके रखी थी."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मेरे सेक्टर में 9 तारीख को फायरिंग शुरू हुई. मैं पल-पल की खबरें ले रहा था. मेरे इलाके को उन्होंने टारगेट किया. मोर्टार की मदद से हमने उनके ठिकानों को बर्बाद किया और ग्राउंड पर हमने देखा कि उनके लोग पोस्ट छोड़कर भाग रहे थे. हमें खुफिया तंत्र से सारी जानकारी मिली है और इसकी फुटेज भी हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: 'PAK शेलिंग में जान गंवाने वाले के परिवारवाले को मिलेगी सरकारी नौकरी...', पुंछ पहुंचे LG मनोज सिन्हा का ऐलान

'हमेशा ग्राउंड पर जवानों के साथ...'

डीआईजी चित्रपाल ने आगे बताया कि मैं हमेशा ग्राउंड पर जवानों के साथ रहता हूं. हमने ड्यूटी के दौरान कारगिल वॉर भी देखा है. इस बार हमारा जो सामना हुआ, उसमें जवानों ने जो काम किया, वो काबिल-ए-तारीफ है. हम पूरी तरह से डटे हुए हैं और किसी भी नापाक हरकतों का पूरी तरह से जवाब देंगे. 

सेना के अधिकारी ने कहा, "9 तारीख को उन्होंने हमारे ऊपर फायर किया. हम पहले से ही तैयार और मुस्तैद थे और नापाक हरकत का सटीक जवाब दिया. कुछ ही मिनटों में हमने उनकी पोस्ट को धुआं-धुआं किया. इसके बाद पाक आर्मी की मोर्टार पर फायरिंग की, इसके बाद हमने जवानों को आदेश दिया कि मोर्टार पोजीशन पर फायर करें. हमने इतना भारी जवाब दिया है कि वे दुबारा फायर करने के बारे में नहीं सोच सकते हैं."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement