जम्मू एवं कश्मीर में मंगलवार को बारामूला जिले के एक स्कूली इमारत के अंदर विस्फोट हो गया. स्कूल में बुधवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया जाना था.
पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार की सुबह वाटरगाम माध्यमिक विद्यालय में एक छोटा सा विस्फोट हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस आधिकारी ने बताया कि स्कूल की इमारत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. कोई भी घायल नहीं हुआ है.
पुलिस ने विस्फोट के बाद इलाके को घेर लिया है.