जम्मू के चन्नी हिमात क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसकी कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का रहने वाला श्रमिक शामलाल अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था.
पुलिस ने कहा कि लाल ने सोमवार को अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि उसे शक था कि पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध हैं. इस संबंध में मामला दर्ज करके लाल को गिरफ्तार किया गया है.