जम्मू के त्रिकुटा नगर इलाके में गुरुवार को उस समय दहशत फैल गई, जब दो युवाओं ने शनि मंदिर में गोली चला दी . घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
बताया जाता है कि मंदिर के बाहर दोनों युवक सिगरेट का कश लगा रहे थे. आसपास के कुछ लोगों मंदिर के सामने ऐसा करने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद युवकों के साथ उनकी बहस हो गई. इसी बीच युवकों ने तैश में आकर गोली चला दी, जिससे मंदिर को आंशिक क्षति पहुंचने की खबर है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस घटना में मंदिर पुजारी और अन्य भक्त बाल बाल बच गए. गोली चलने के बाद लोगों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने दावा किया कि उसने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवक को शहर के बाहरी अखनूर इलाके से गिरफ्तार किया गया है.