जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए. इनमें से दो जवानों ने इलाज के दौरान जान गंवा दी. भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है. सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के चटरू इलाके में हुई.
सेना ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल सुरक्षाकर्मियों में से एक को इलाज के लिए नजदीकी कमांड अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई. जबकि बाद में एक अन्य जवान की भी जान चली गई. इसके अलावा अन्य दो जवान घायल हैं.
चुनाव से पहले हिंसा की छिटपुट घटनाएं
खुफिया जानकारी के आधार पर सेना ने शुक्रवार को किश्तवाड़ के चटरू इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया. जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी जा रही हैं. आगामी चुनाव इस क्षेत्र में 10 वर्षों में पहला विधानसभा चुनाव है.
कांग्रेस ने किश्तवाड़ में आतंकी हमले की निंदा की
कांग्रेस ने किश्तवाड़ में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं और दो घायल हो गए हैं. J-K कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कड़े शब्दों में दिए गए बयान में हमले को कायरतापूर्ण बताया है. उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आतंकवाद से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है और यह दो दशकों के बाद जम्मू क्षेत्र में पुनर्जीवित हो गया है. सरकार को खोखले दावों के बजाय आतंकी हमलों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए.
बसंतगढ़ में मारे गए दो आतंकवादी
बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश में कठुआ-उधमपुर सीमा के पास बसंतगढ़ में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. इससे पहले दिन में उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी. क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान बसंतगढ़ पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी.
यह मुठभेड़ जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा अकारण गोलीबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के घायल होने के कुछ ही घंटों बाद हुई.