scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: सेना के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में रविवार को सेना के जवान ने खुदकुशी कर ली. सूत्रों के मुताबिक 14 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान पवन कुमार बांदीपोरा के चोंटीपोरा में तैनात था. इस दौरान उसने खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (ड्रीम्स)
सांकेतिक तस्वीर (ड्रीम्स)

जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में रविवार को सेना के जवान ने खुदकुशी कर ली. सूत्रों के मुताबिक, 14 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान पवन कुमार बांदीपोरा के चोंटीपोरा में तैनात था. इस दौरान उसने खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली.

हादसे के तुरंत बाद जब अन्य जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो जवान खून से लथपथ पड़ा हुआ था. घायल अवस्था में जवान को मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 26 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जम्मू कश्मीर में किसी जवान के आत्महत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है. 14 जुलाई 2019 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान आर.राम कुमार की तैनाती सिविल सेक्रेटेरिएट कॉम्प्लेक्स में थी. उस दिन दोपहर बाद उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.

गंभीर रूप से घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है."

Advertisement
Advertisement