scorecardresearch
 

J-K: पुंछ में गहरी खाई में गिरी बस, 13 लोगों की मौत, कई घायल

जम्मू-कश्मीर में यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. घायलों को एयरलिफ्ट के जरिए इलाज के लिए जम्मू लाया जा रहा है.

Advertisement
X
पुंछे में खाई में गिरी बस (फोटो- aajtak.in)
पुंछे में खाई में गिरी बस (फोटो- aajtak.in)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पुंछ जिले के मंडी तहसील में बस गहरी खाई में गिर गई है, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई लोग घायल हो गए हैं.

6 घायलों को एयरलिफ्ट के जरिए इलाज के लिए जम्मू ले जाया गया. यह बस लोरान से पुंछ की ओर जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर मंडी के पलेरा में एक गहरी खाई में जा गिरी. पांच घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, राहत और बचाव कार्य जारी है.

पुंछ के जिलाधिकारी राहुल यादव ने हादसे में 13 लोगों की मौत होने और 34 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके अलावा जिन घायलों की हालत ज्यादा नाजुक है, उनके लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई गई है. जम्मू से चॉपर पुंछ पहुंचा और गंभीर रूप से घायल लोगों को लेकर रवाना हुआ.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीड़ितों की सरकार हर संभव मदद करेगी. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.

Advertisement
Advertisement