scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत 4 पूर्व सीएम की सुरक्षा घटाई गई

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद की सुरक्षा में लगी विशेष सुरक्षा समूह (SSG) को कम किया जाएगा. जिसके बाद अब ये सभी अन्य राजनीतिक सुरक्षा प्राप्त लोगों के बराबर ही रहेंगे.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू-कश्मीर सरकार का बड़ा कदम
  • चार पूर्व सीएम की सुरक्षा घटाई

जम्मू-कश्मीर सरकार के एक आदेश के मुताबिक, यहां के चार पूर्व सीएम की सुरक्षा में कटौती किये जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद की सुरक्षा में लगी विशेष सुरक्षा समूह (SSG) को कम किया जाएगा. जिसके बाद अब ये सभी अन्य राजनीतिक सुरक्षा प्राप्त लोगों के बराबर ही रहेंगे.

एसएसजी तत्कालीन राज्य और अब UT के पूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए प्रदान की गई सुरक्षा के लिए है. एसएसजी अब केवल निर्वाचित मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के लिए उपलब्ध होगा. ऐसे में बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों, OA, FA, MM और GNA से एसएसजी सुरक्षा हटाई जाएगी. केवल सिटिंग सीएम को ही एसएसजी कवर प्रदान किया जाएगा.
 

 

Advertisement
Advertisement