scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल, मंगलवार को होगी 'गुपकार' की बैठक

पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन की एक अहम बैठक मंगलवार को जम्मू और कश्मीर में होने वाली है. गुपकार की बैठक में घाटी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
X
घाटी में कश्मीर के भविष्य पर गुपकार ग्रुप की होगी बैठक (फाइल फोटो-PTI)
घाटी में कश्मीर के भविष्य पर गुपकार ग्रुप की होगी बैठक (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घाटी में फिर गुपकार की सियासत तेज
  • 370 पर राजनेता करेंगे अहम बैठक
  • 100 से ज्यादा नेता करेंगे शिरकत

जम्मू और कश्मीर में एक बार फिर पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन की अहम बैठक होने वाली है. मंगलवार को होने वाली इस अहम बैठक में जम्मू और कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जाएगी और घाटी की मौजूदा स्थिति पर रणनीति तैयार की जाएगी. 

गुपकार दरअसल 6 मुख्यधारा के राजनीतिक दलों का गठबंधन है जो जम्मू और कश्मीर के लिए विशेष राज्य के दर्जे की बहाली की मांग कर रहा है. केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 और 35- ए को रद्द कर दिया था. 

पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन के एक नेता ने कहा कि बैठक के लिए पार्टी के नेताओं का चयन करना, गठबंधन दलों पर छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा है कि बैठक में शामिल होने वाले नेता जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से होंगे और बैठक में करीब 150 से लेकर 200 नेता हिस्सा लेंगे.

आर्टिकल 370: काला दिवस... बंद का ऐलान... कश्मीर में ध्वस्त हुए अलगाववादी संगठनों के सारे प्लान

कोविड की वजह से टाली जा रही है बैठक

सूत्रों के मुताबिक गुपकार की इस बैठक में जम्मू कश्मीर से 370 हटने के बाद की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. 370 के अलावा घाटी में अन्य स्थितियों पर भी चर्चा की जाएगी. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों पर इस गठबंधन में चर्चा होगी. संगठन के नेताओं का कहना है कि कोरोना प्रतिबंधों की वजह से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement