पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं लगातार जारी है. जम्मू-कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं. आरएस पुरा में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जम्मू के अस्पताल में भेजा जाएगा. जहां इलाज की व्यवस्था की जा रही है.
इस बीच, पाकिस्तान की इस हरकत का बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. बीएसएफ की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के 5 से 6 सीमा पोस्ट पर काफी नुकसान हुआ है. बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही फायरिंग का जवाब भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया और इससे पाकिस्तानी सीमा में कई चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है.
पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से हो रही लगातार गोलीबारी के कारण सीमा से सटे इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई इलाकों से लोगों को हटाकर बंकरों और सुरक्षाबलों की ओर से स्थापित शिविरों में लाया गया है. सीमा से सटे इलाकों में स्कूल बंद हैं लोग अपना रोज का काम तक नहीं कर पा रहे हैं. भारतीय सुरक्षाबल पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
Case registered under section 7/25 Arms act, 120B,121,122 RPC. Investigation on: M Suleman,SSP on hideout busted in Rajouri (J&K) yesterday pic.twitter.com/M6Pfva8iir
— ANI (@ANI_news) October 25, 2016
बीएसएफ ने रिपोर्ट दी थी कि पाकिस्तान की सीमा में स्थित लॉन्चिंग पैड्स पर आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार हैं और उन्हें घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान गोलीबारी कर रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ को पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया है.
J&K: Six injured in ceasefire violation by Pakistan in RS Pura sector pic.twitter.com/DDKhyJ99iz
— ANI (@ANI_news) October 25, 2016
इस बीच, सुरक्षाबलों ने राजौरी में आतंकियों के एक अड्डे को ध्वस्त किया है. राजौरी के एसएसपी एम. सुलेमान ने बताया कि इस मामले में आर्म्स एक्ट की धारा- 7/25, 120B, 121, 122 के तहत मामला दर्ज किया गया है.