सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक राकेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार का निर्माण नहीं कर रहा है. उन्होंने इस ओर पाकिस्तान ने आरोपों को खारिज करते हुए पड़ोसी मुल्क के दावों को बेबुनियाद कहानी बताया.
शर्मा ने कहा कि जिस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित है, उसकी भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार बनाना संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा, 'यह पाकिस्तान ने कहानी बनाई है. जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई दीवार नहीं बनाई जा रही.' आईजी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से भ्रम पैदा किया जा रहा है.
शर्मा ने आगे कहा, 'आपको सीमा की भौगोलिक स्थिति के बारे में पता है, वहां दीवार का निर्माण कैसे किया जा सकता है. दीवार बनाना संभव ही नहीं है.' पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शिकायत कर आरोप लगाया था कि भारत संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार बना रहा है.
पाकिस्तान ने चिट्ठी लिखकर लगाया आरोप
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष, रूसी राजदूत विताली चर्न को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भारत जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के बीच 197 किलोमीटर लंबी कामकाजी सीमा पर 10 मीटर ऊंची और 135 फुट चौड़ी दीवार बनाने की योजना बना रहा है.
पाकिस्तान के मुताबिक, दीवार बनाने का मकसद अंतरराष्ट्रीय सीमा को ‘अर्ध अंतरराष्ट्रीय सीमा’ में तब्दील करना है.
-इनपुट भाषा से