scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान सेना के बीच हुई फ्लैग मीटिंग, सीमा पर शांति बहाली को हुए राजी

नियंत्रण रेखा पर बढ़ते गतिरोध को रोकने के लिए शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान दोनों ने सकारात्मक कदम उठाने का वादा किया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुई फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच सीजफायर उल्लंघन रोकने और सीमा पर शांति बहाली पर सहमति बनी.

Advertisement
X
पुंछ में हुई फ्लैग मीटिंग
पुंछ में हुई फ्लैग मीटिंग

नियंत्रण रेखा पर बढ़ते गतिरोध को रोकने के लिए शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान दोनों ने सकारात्मक कदम उठाने का वादा किया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुई फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच सीजफायर उल्लंघन रोकने और सीमा पर शांति बहाली पर सहमति बनी.

डिफेंस PRO एसएन आचार्य ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे पुंछ सेक्टर में फ्लैग मीटिंग हुई. मीटिंग में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने सीजफायर उल्लंघन रोकने, आम नागरिकों पर लगातार हो रहे हमले, सीमा पर जासूसी और घुसपैठ रोकने के मुद्दों पर चर्चा हुई.

उन्होंने कहा, 'दोनों देशों के प्रतिनिधि सीमा पर शांति बहाली के लिए राजी हुए हैं और मिलकर इसके लिए काम करने का वादा किया है.'

इस महीने 25 बार तोड़ा सीजफायर
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से इस महीने अब तक 25 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है. जिसमें सीमापार से भारी हथियारों से गोलीबारी की गई. रविवार को PAK की फायरिंग में LoC के पास राजौरी जिले में तैनात ASI सोहन की मौत हो गई.

दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर की यह बातचीत एक साल बात हुई है. बीते साल 4 सितंबर को यह मीटिंग हुई थी, जिसके पहले पाकिस्तान ने लगातार 45 दिनों तक सीमा पर फायरिंग की थी.

Advertisement
Advertisement