नियंत्रण रेखा पर बढ़ते गतिरोध को रोकने के लिए शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान दोनों ने सकारात्मक कदम उठाने का वादा किया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुई फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच सीजफायर उल्लंघन रोकने और सीमा पर शांति बहाली पर सहमति बनी.
डिफेंस PRO एसएन आचार्य ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे पुंछ सेक्टर में फ्लैग मीटिंग हुई. मीटिंग में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने सीजफायर उल्लंघन रोकने, आम नागरिकों पर लगातार हो रहे हमले, सीमा पर जासूसी और घुसपैठ रोकने के मुद्दों पर चर्चा हुई.
Indo-Pak flag meeting: Both sides mutually agreed to exercise restraint and take steps to defuse the situation. pic.twitter.com/Uqw3Uh3Jap
— ANI (@ANI_news) September 21, 2015
उन्होंने कहा, 'दोनों देशों के प्रतिनिधि सीमा पर शांति बहाली के लिए राजी हुए हैं और मिलकर इसके लिए काम करने का वादा किया है.'