केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू दौरे पर जाएंगे. वह राजौरी जिले के डांगरी में हुए आतंकी हमला के घटनास्थल का दौरा करेंगे और पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान अमित शाह जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों के साथ भी मीटिंग करेंगे. अमित शाह इस दौरे में राजभवन में कई डेलीगेशन से भी मुलाकात करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह का शेड्यूल:
11.15: जम्मू एयरपोर्ट पहुंचेंगे
11.30: जम्मू से राजौरी के लिए चॉपर से रवाना होंगे.
12.00: राजौरी पहुंचेंगे और यहां से डांगरी में आतंकी हमले के घटनास्थल पहुंचेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.
01.30: जम्मू के लिए रवाना होंगे. यहां वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.
02.00: राजभवन में डेलीगेशन से मुलाकात करेंगे.
04.00: दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
राजौरी में एक जनवरी को हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि एक जनवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में आतंकियों ने हिंदू परिवारों पर फायरिंग कर दी थी. इन हमलों में सात लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार को बंद बुलाया था. राजौरी की श्री सनातन धर्म सभा ने इस संबंध में आह्वान किया था और विहिप, भाजपा और व्यापार मंडल ने इसका समर्थन किया. उन्होंने कहा- हम लोग पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. हमने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखें. यहां परिवहन सेवाएं भी बंद रहेंगी.
कश्मीर पहुंचने वाली है भारत जोड़ो यात्रा
गौरतलब है कि अगले हफ्ते राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी जम्मू कश्मीर में दाखिल होने वाली है और भारत जोड़ो यात्रा की जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया जा रहा है. माना जा रहा है कि गृह मंत्री जम्मू में उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा को लेकर भी सुरक्षाबलों और पुलिस की तरफ से किए जाने वाले इंतजाम की भी समीक्षा करेंगे.
एलजी मनोज सिन्हा ने कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से की मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू संभाग के दौरे से पहले, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. एलजी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि आंदोलनकारी कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया जा रहा है.