जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. कश्मीर के कई हिस्सों में अब भी बारिश हो रही है, साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं.
अचानक तेज से बारिश से राजौरी में सड़कों पर पानी जमा हो गया. सड़कों पर चलने वालों वाहनों के पहिये पानी में डूब गए. यही नहीं, बारिश की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया है. जिसके चलते वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.
#JammuAndKashmir: Heavy rain, strong winds & hailstorm lashes parts of the state, visuals from Rajouri. pic.twitter.com/apDqVhSGhs
— ANI (@ANI) June 5, 2018
वहीं, तेज हवा के चलते श्रीनगर की डल झील में लहरें उठने लगीं, जिस वजह से नावों को पानी से बाहर निकालना पड़ गया. अचानक मौसम के बदलने से घाटी में लोगों को ठंडक का अहसास भी होने लगा है.
Jammu & Kashmir: Heavy rain and strong wind hit Srinagar: visuals from Dal Lake pic.twitter.com/QNknx9yfWM
— ANI (@ANI) June 5, 2018
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने समूचे कश्मीर में लू चलने का कल पूर्वानुमान व्यक्त किया था. बारिश से पहले घाटी में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक था. ऐसे में बारिश ने आश्चर्यजनक ढंग से मौसम को सुहावना बना दिया है.