scorecardresearch
 

J-K: उमर बोले- खत्म नहीं हो रहा इंतजार, विधानसभा भंग करें राज्यपाल

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने के सिलसिले में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की.

Advertisement
X
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में सरकार निर्माण में देरी के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की है. इसके बाद पूर्व सीएम उमर ने कहा है कि राज्यपाल को अब जम्मू-कश्मीर विधान सभा भंग कर देनी चाहिए.

ढाई महीने से सरकार का इंतजार
उमर ने कहा कि पिछले ढाई महीने से राज्य में सरकार बनने का इंतजार हो रहा है. अब तक कोई फैसला क्यों नहीं हो सका है. उमर ने कहा कि मौजूदा हालात राज्‍य के लिए ठीक नहीं है और महबूबा सिर्फ अपनी पार्टी को बचाने में जुटी हैं.

उमर ने किए तीन सवाल
1. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती फैसला क्‍यों नहीं ले पा रहीं?
2. महबूबा मुख्यमंत्री बनीं तो फैसले कैसे लेंगी?
3. ढाई महीने से सरकार क्‍यों नहीं बन पा रही?

Advertisement

राज्य में हो फिर से चुनाव
उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उनकी पार्टी ने खुद को छह साल के लिए विपक्षी दल के तौर पर तैयार किया है. अगर सरकार नहीं बन सकती, तो राज्य में फिर से चुनाव होने चाहिए.

देश में जोड़-तोड़ की राजनीति
उत्तराखंड सरकार में चल रही बगावत पर उमर ने कहा कि हम पहले ही अरुणाचल प्रदेश में जोड़-तोड़ की राजनीति देख चुके हैं. उत्तराखंड में सियासी घमासान देख रहे हैं और अब जम्मू-कश्मीर में ऐसा नहीं देखना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement