जम्मू-कश्मीर में सरकार निर्माण में देरी के बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की है. इसके बाद पूर्व सीएम उमर ने कहा है कि राज्यपाल को अब जम्मू-कश्मीर विधान सभा भंग कर देनी चाहिए.
ढाई महीने से सरकार का इंतजार
उमर ने कहा कि पिछले ढाई महीने से राज्य में सरकार बनने का इंतजार हो रहा है. अब तक कोई फैसला क्यों नहीं हो सका है. उमर ने कहा कि मौजूदा हालात राज्य के लिए ठीक नहीं है और महबूबा सिर्फ अपनी पार्टी को बचाने में जुटी हैं.
Since 2 and half months J&K is waiting for a Govt- Omar Abdullah, Former J&K CM after meeting Governor NN Vohra pic.twitter.com/LARM14VB7K
— ANI (@ANI_news) March 21, 2016
उमर ने किए तीन सवाल
1. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती फैसला क्यों नहीं ले पा रहीं?
2. महबूबा मुख्यमंत्री बनीं तो फैसले कैसे लेंगी?
3. ढाई महीने से सरकार क्यों नहीं बन पा रही?
राज्य में हो फिर से चुनाव
उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उनकी पार्टी ने खुद को छह साल के लिए विपक्षी दल के तौर पर तैयार किया है. अगर सरकार नहीं बन सकती, तो राज्य में फिर से चुनाव होने चाहिए.
देश में जोड़-तोड़ की राजनीति
उत्तराखंड सरकार में चल रही बगावत पर उमर ने कहा कि हम पहले ही अरुणाचल प्रदेश में जोड़-तोड़ की राजनीति देख चुके हैं. उत्तराखंड में सियासी घमासान देख रहे हैं और अब जम्मू-कश्मीर में ऐसा नहीं देखना चाहते हैं.