भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ने के बाद बंद किए गए श्रीनगर एयरपोर्ट को सीजफायर के बाद फिर से ऑपरेशनल करने की तैयारी शुरू हो गई है. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों में से एक श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अब जल्द ही सामान्य उड़ान संचालन शुरू हो जाएगा. इसकी जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India - AAI) ने हाल ही में घोषणा की थी कि जिन हवाई अड्डों को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद किया गया था, वो अब फिर से संचालन के लिए तैयार हैं और इसमें श्रीनगर हवाई अड्डा भी शामिल है.
मंगलवार से श्रीनगर एयरपोर्ट से कमर्शियल एयरपोर्ट
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'एयरोड्रम क्लोजर नोटिस (NOTAM) को रद्द कर दिया गया है और श्रीनगर हवाई अड्डा अब उड़ानों के संचालन के लिए तैयार है.' NOTAM एक आधिकारिक सूचना होती है जो पायलटों और एयरलाइनों को असामान्य परिस्थितियों या बदलावों के बारे में जानकारी देती है.
उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार से हवाई सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो जाएंगी. 'स्पाइसजेट इस रूट पर अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करेगा ताकि पिछले दिनों रद्द हुई उड़ानों के कारण उत्पन्न हुए बैकलॉग को संभाला जा सके.
बता दें कि हवाई अड्डा बंद होने का असर श्रीनगर से हज यात्रा पर भी पड़ा था. हज के लिए जाने वाले यात्रियों की उड़ानें रद्द कर दी गई थीं या उन्हें अन्य तारीखों के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था. अब जबकि हवाई अड्डा दोबारा खुल रहा है, तो हज यात्रा से जुड़े संचालन भी पुनः शुरू हो सकेंगे.
पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के चलते भारतीय वायुसेना और नागरिक उड्डयन विभाग ने उत्तर और पश्चिम भारत के कई हवाई अड्डों को सुरक्षा कारणों से अस्थायी रूप से बंद कर दिया था. अब हालात में सुधार के बाद उड़ान संचालन को सामान्य किया जा रहा है.