श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के हेडक्वार्टर में भीषण आग लग गई. अभी आग की वजह का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है. वहीं, आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.
कटरा में बस में लगी थी आग, हादसे के पीछे आतंकियों का हाथ
इससे पहले 13 मई को जम्मू कश्मीर के कटरा में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लग गई थी. आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, कटरा से जम्मू जा रही थी. बस में कटरा से करीब 1.5 किलोमीटर दूर खरमल के पास आग लग गई. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने आशंका जताई थी कि ये आतंकी हमला हो सकता है.
इससे पहले आतंकियों ने बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी. इसके एक दिन बाद पुलवामा में भी आतंकियों ने एक पुलिस जवान की हत्या की थी.