जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और ग्राम रक्षा समिति (Village defence committee) के लोगों के बीच फायरिंग हुई है. फायरिंग की इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ जिले के कुंतवाड़ा क्षेत्र में ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के सदस्यों ने संदिग्ध आतंकी गतिविधि देखी. इसके बाद वीडीजी के सदस्यों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गी. कई राउंड गोलियां चलाए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
कुलगाम में भी हुआ था एनकाउंटर
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर बड़ा एक्शन लिया था. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर हो गए थे. हालांकि, इस एनकाउंटर में 2 जवान भी घायल हो गए थे. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एकाउंटर कुलगाम जिले के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में हुआ था.
घाटी में एंटी टेरर ऑपरेशन तेज
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें सामने आईं थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में एंटी टेरर ऑपरेशन तेज कर दिए. दो महीने पहले 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था. तब आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू कर दिया था. इस ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद मिला था.