जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. एक सीक्रेट इन्फॉर्मेशन के आधार पर राजौरी के थानामंडी के मनियाल गली इलाके में सुरक्षाबलों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में सुरक्षाबलों को दो आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, थानामंडी के मनियाल गली में सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है. इस बात की निशानदेही भी कर ली गई है कि आतंकी कहां छिपे हैं, दोनों ओर से कुछ राउंड फायर किए गए हैं.
इससे पहले दिन में कठुआ जिले के एक सुदूर गांव में एक आतंकवादी मारा गया है. अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले में बिलावर तहसील के कोग-मंडली में शनिवार शाम को हुई मुठभेड़ के स्थान से रविवार दोपहर एक अज्ञात आतंकवादी का शव बरामद किया गया, जिससे दो दिन के ऑपरेशन में मरने वालों आतंकियों की संख्या 2 हो गई है. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी के कब्जे से एक ग्रेनेड लॉन्चर, कुछ ग्रेनेड और अन्य सामग्री बरामद की गई, जबकि अन्य विदेशी आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है.
शनिवार शाम को संयुक्त सुरक्षा तलाशी दल पर आतंकवादियों के हमले में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए और दो अधिकारी- पुलिस उपाधीक्षक (ऑपरेशन) सुखबीर सिंह और सहायक उप-निरीक्षक (ASI) नियाज अहमद घायल हो गए.
पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन ने शहीद पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बशीर को अपने समुदाय और देशवासियों की रक्षा करने में मौत का डर नहीं था. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि एक घर में तीन से चार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शनिवार को गांव में तलाशी अभियान शुरू किया गया था. मुठभेड़ स्थल के पास पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों घायल अधिकारी की हालत स्थिर है. पूरा इलाका कड़ी सुरक्षा घेरे में है और इलाके में छिपे आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.