पिछले कुछ महीनों से आतंकवाद से त्रस्त जम्मू-कश्मीर को राहत मिलती नहीं दिख रही है. खबर है कि अभी भी राज्य में 250-300 आतंकी सक्रिय हैं. जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक राजेंद्र कुमार ने कहा कि सीमा पर जारी घुसपैठ एक चिंता का विषय है.
'डीएनए' की खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में शीर्ष नागरिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब विरोध प्रदर्शन और हिंसा कम हो रहा है, तब स्थिति बेहद नाजुक है. वर्तमान में 250-300 आतंकवादी सक्रिय हैं. वर्तमान स्थिति को देखते हुए, हमें अगले दो से तीन महीने के लिए एक रोड मैप तैयार करने आवश्यकता है.
डीजी ने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा कम से कम 70 इमारतों में आग लगा दी गई, जिसमें से 53 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं. सेना के लिए आने वाले दिनों में सामान्य स्थिति की बहाली शीर्ष प्राथमिकता रहेगी. जहां थोड़ी सी सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है, वहां ढिलाई बरतने की कोई गुंजाइश नहीं है. शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.
'पत्थरबाजों' पर नरम महबूबा
सीएम महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार हाल में चार महीने तक चले उपद्रव के दौरान गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ मामलों की समीक्षा करेगी. जो पहली बार पत्थरबाजी करने में गिरफ्तार किए गए, उनके खिलाफ जम्मू-कश्मीर सरकार नरम रुख अपनाएगी.