scorecardresearch
 

कश्मीर हिंसा: अलगाववादियों के ऐलान के बाद बंद जारी, कई इलाकों में कर्फ्यू

अलगाववादियों ने पांच अगस्त तक बंद का आह्वान किया है. श्रीनगर के कई इलाकों और घाटी के अन्य स्थानों पर रविवार शाम कई बाजार खुले.

Advertisement
X
कश्मीर में जारी है तनाव
कश्मीर में जारी है तनाव

कश्मीर में अलगाववादियों की ओर से बुलाए गए बंद के मद्देनजर सोमवार को कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी हैं. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू जारी है, जबकि श्रीनगर, बड़गाम, कुपवाड़ा और बारामूला में प्रतिबंध लगाए गए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम जारी रहेंगे.' प्रतिबंध के बावजूद श्रीनगर के बाहरी हिस्सों में कुछ निजी वाहन सड़कों पर देखे गए. श्रीनगर-जम्मू और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी और सार्वजनिक वाहन भी देखे गए.

अलगाववादियों ने पांच अगस्त तक बंद का आह्वान किया है. श्रीनगर के कई इलाकों और घाटी के अन्य स्थानों पर रविवार शाम कई बाजार खुले. अलगाववादियों ने लोगों को शाम छह बजे के बाद सामान्य गतिविधियां शुरू करने को कहा है. सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूख और यासीन मलिक सहित अन्य अलगाववादी नेता अब भी नजरबंद हैं.

Advertisement
Advertisement