जम्मू एवं कश्मीर के रेयासी जिले में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए.
बस माहौर से जम्मू की ओर जा रही थी. इसमें 16 यात्री सवार थे. जम्मू से 150 किलोमीटर दूर मलाई नल्लाह में सड़क पर मोड़ लेते वक्त बस 500 फुट गहरी खाई में गिर गई. पुलिस ने कहा कि इस घटना में चालक सहित 10 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों को रेयासी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से चार की हालत नाजुक है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि मोड़ लेते वक्त चालक संतुलन खो बैठा, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.'