scorecardresearch
 

पाक की करतूतों पर BSF ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

दिल्ली में बीएसएफ मुख्यालय में डीजी BSF और डीजी पाकिस्तान रेंजर्स के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होने से पहले सीमा पर तैनात जवानों ने गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजा है. पत्र में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में बीएसएफ के दो जवानों के घायल होने का जिक्र है.

Advertisement
X
PAK की ओर से फायरिंग में दो जवान घायल
PAK की ओर से फायरिंग में दो जवान घायल

दिल्ली में बीएसएफ मुख्यालय में डीजी BSF और डीजी पाकिस्तान रेंजर्स के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू होने से पहले सीमा पर तैनात जवानों ने गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजा है. पत्र में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में बीएसएफ के दो जवानों के घायल होने का जिक्र है.

गृह सचिव को संबोधित करते हुए बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से भारी हथियारों का इस्तेमाल करके सीमा पर तैनात जवानों पर हमला किया जा रहा है. बुधवार, 9 सितंबर को पाकिस्तान की ओर से सुबह 11:05 बजे की गई फायरिंग में 119 बटालियन के एसआई जवाहर लाल और कांस्टेबल राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए.

बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला और पुंछ इलाके में फायरिंग की थी. फायरिंग उस वक्त हुई जब पाकिस्तानी रेंजर्स भारत में वार्ता के लिए यहां पहुंचे. गुरुवार को राजधानी दिल्ली स्थित बीएसएफ मुख्यालय में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हुई है. इसमें सीमापार से फायरिंग, सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ को लेकर बातचीत होनी है.

Advertisement
Advertisement