सियाचिन इलाके में बुधवार सुबह फिर भीषण हिमस्खलन हो गया है. इसके उत्तरी ग्लेशियर में हुई हिमस्खलन में सेना के एक जेसीओ सहित दस जवानों के फंसने की खबर है. सेना और एयरफोर्स ने फौरी कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव का अभियान तेज कर दिया है.
बीते महीनों में भी सेना ने झेला नुकसान
इसके पहले 15 नवंबर 2015 और इस साल 4 जनवरी को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर (लद्दाख) में बर्फीला तूफान आया था। उस तूफान में सैन्य गश्तीदल को जानमाल की हानि हुई थी. अचानक तेज हवाओं के साथ बर्फीला तूफान शुरू होने की घटनाओं से बचने के लिए सेना पूर्व तैयारी पर जोर देती रही है.