scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीरः शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिले अमित शाह, 4 को दिया नियुक्ति पत्र

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से भी भेंट की. अमित शाह ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में चार शहीदों के परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपे.

Advertisement
X
शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिल अमित शाह ने सौंपे नियुक्ति पत्र (फोटोः ट्विटर)
शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मिल अमित शाह ने सौंपे नियुक्ति पत्र (फोटोः ट्विटर)

गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. अमित शाह ने आतंकियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की. गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों के जज्बे को सलाम किया और जम्मू कश्मीर पुलिस को आतंक के खिलाफ देश की लड़ाई में अगुवा बताया.

गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों का सम्मान किया और चार शहीदों के परिजनों को नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया. उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस को आतंक के खिलाफ लड़ाई में अगुवा बताया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस के त्याग और बलिदान को पूरा देश सलाम करता है.

उन्होंने जम्मू कश्मीर पुलिस के 24 शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से भेंट की. अमित शाह ने श्रीनगर स्थित राजभवन में चार शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे. अमित शाह ने जिन चार लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे, उनमें शहीद पुलिसकर्मी तौसीफ अहमद वानी की पत्नी परवीना बानो का नाम भी शामिल है.

गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद कांस्टेबल अशोक कुमार के पुत्र विशाल शर्मा, मंजूर अहमद यातू की पत्नी हलीमा अख्तर, शहीद एसपीओ अल्ताफ नजर के भाई बिलाल अहमद नजर को भी नियुक्ति पत्र सौंपे. गृह मंत्री अमित शाह की जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे.

Advertisement

तजमुल इस्लाम से मिले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान किकबॉक्सिंग में दो बार की विश्व चैंपियन तजमुल इस्लाम से भी मुलाकात की. अमित शाह ने तजमुल इस्लाम के साथ मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि भारत की प्रतिभाशाली बेटी से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर के बांदीपुरा जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली तजमुल ने इतनी कम उम्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वो हर भारतीय के लिए प्रेरणा है. गृह मंत्री अमित शाह ने तजमुल को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

Advertisement
Advertisement