भोले के भक्तों के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से 11 अगस्त तक चलेगी. श्रद्धालु बैंक, वेबसाइट, एप्लीकेशन या अमरनाथ पहुंचकर यात्रा का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के CEO नितीश्वर कुमार ने जानकारी दी है कि यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा बालटाल और नुनवान पर होगी. इस बार करीब 8 लाख लोगों के आने की उम्मीद है. ये भी बताया गया है कि इस बार बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं को RFID टैग दिए जाएंगे जिससे यात्रा के दौरान उनको ट्रैक किया जा सके. इसके अलावा समय-समय पर उनको मौसम का अपडेट भी दिया जाएगा. इस बार श्रद्धालुओं का बीमा कवर भी 3 लाख से 5 लाख रुपए किया गया है.
वैसे इस बार की अमरनाथ यात्रा ज्यादा खास इसलिए भी रहने वाली है क्योंकि पूरे दो साल बाद बाबा बर्फानी के द्वार खोले गए हैं. कोरोना की वजह से दो साल से अमरनाथ यात्रा संभव नहीं हो पा रही थी. कभी केस बढ़ने की वजह से तो कभी कोरोना नियमों की वजह से यात्रा शुरू नहीं की गई थी. लेकिन इस बार स्थिति सामान्य है, ऐसे में भक्तों के लिए अमरनाथ यात्रा को भी हरी झंडी दिखा दी गई है.
बताया गया है कि श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in/ पर जाकर अमरनाथ यात्रा के लिए रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 11 अप्रैल से ये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वैसे क्योंकि बड़ी संख्या में भक्त इस यात्रा पर आने वाले हैं, ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. उन्हीं इंतजामों को लेकर आज जम्मू कश्मीर पुलिस और दूसरे अधिकारियों की एक अहम बैठक होने वाली है. उस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. सुरक्षा के अलावा कोरोना नियमों का सख्ती से पालन हो, इस पर भी पूरा जोर दिया जाएगा.