जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कम से कम 52 इमारतें रातोंरात जलकर नष्ट हो गईं जिनमें रिहायशी मकान और अन्न भंडार भी शामिल थे.
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'फ्रीजल गांव में मकान, अन्न भंडार और गौशाला सहित इमारते जल कर नष्ट हो गईं.' यह गांव अनंतनाग जिले के नजदीक पहलगाम में स्थित है.
आग बुझाने के लिए दमकल की 17 गाड़ियां गांव पहुंच गई. अधिकारी आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.