जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने गुरुवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान सेना ने कार्रवाई में पांच अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में ऑपरेशन में अब तक पांच आतंकवादी मारे गए हैं.
एडीजीपी कश्मीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "कुपवाड़ा एनकाउंटर अपडेट: लश्कर-ए-तैयबा के तीन (03) और आतंकवादी मारे गए (कुल 05). पहचान सुनिश्चित की जा रही है. तलाशी अभियान जारी है. आगे की जानकारी दी जाएगी."
इससे पहले, सेना ने कहा था कि सतर्क सुरक्षा बलों ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.
उरी सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश की गई थी नाकाम
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया था. एलओसी के पास हुई इस घुसपैठ के दौरान जवानों ने पिस्तौल और ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद किए थे. सेना ने बताया था कि घुसपैठ करने वाले आतंकियों के पास से छह पिस्तौल और चार हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए.