scorecardresearch
 

J&K: बारामूला में लश्कर, टीआरएफ के 4 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार गोला-बारूद बरामद

खुलासा होने पर दोनों आरोपियों के पास से 2 हथगोले बरामद किए गए और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि चारों आरोपी पूर्व में आतंकवादी सहयोगी मुदासिर अहमद शेख पुत्र अब रशीद शेख निवासी कुन्जर के लिए काम कर रहे थे

Advertisement
X
बारामूला में लश्कर, टीआरएफ के 4 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
बारामूला में लश्कर, टीआरएफ के 4 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

बारामूला में लश्कर/टीआरएफ के 4 आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार किए गए हैं. 30 अक्टूबर को नाराधिरी डंगेरपोरा जंक्शन पर नाका चेकिंग के दौरान 52 आरआर और 53 बीएन सीआरपीएफ के साथ बारामूला पुलिस की संयुक्त टीमों ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम जीएच हसन मीर पुत्र जीएच रसूल मीर निवासी मुरान तंगवारी चंदूसा और मुख्तार अहमद खान पुत्र मोहम्मद थे. अफजल खान निवासी पिंजवारा लारीडोरा चंदूसा, जिन्होंने सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टियों को देखकर मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन चतुराई से उन्हें पकड़ लिया गया और उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1 चीनी पिस्तौल, 1 पिस्तौल मैगजीन, 12 जिंदा राउंड और 2 हथगोले बरामद किए गए.

इस मामले में पुलिस स्टेशन शीरी में FIR दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान और हुए खुलासे पर दो और व्यक्तियों अल्ताफ अहमद राथर पुत्र अब अहद राथर निवासी कव्हार और फारूक अहमद नकीब पुत्र अब गफ्फार नकीब निवासी कुंजार को पूछताछ के लिए उठाया गया. पूछताछ के दौरान अल्ताफ अहमद राथर और फारूक अहमद नकीब दोनों ने कबूल किया कि उनके पास हथियार और गोला-बारूद हैं.

खुलासा होने पर दोनों आरोपियों के पास से 2 हथगोले बरामद किए गए और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि चारों आरोपी पूर्व में आतंकवादी सहयोगी मुदासिर अहमद शेख पुत्र अब रशीद शेख निवासी कुन्जर के लिए काम कर रहे थे, जो वर्तमान में पीएसए के तहत बंद है. फ़िलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement